हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में तेलुगू मूवी V के बारे में बात करने वाले हैं. यह मूवी सलमान खान की किक मूवी की तरह ही है लेकिन स्टोरी अलग है. तो आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में,
V movie starcast
- नानी
- निवेथा थॉमस
- अदिति राव हैदरी
- सुधीर बाबू
- साक्षी मलिक
- नरेश
- रोहिणी
- वेनेला किशोर
- तनिकेल्ला भरनी
- आदर्श बाल कृष्णा
- राज प्रकाश और अन्य
V movie storyline
यह मूवी एक सीरियल किलर और एक सुपर कॉप के ऊपर आधारित है. मूवी में दिखाया गया है कि हैदराबाद में हुए दंगों में सीरियल किलर की पत्नी साहिबा की मौत हो जाती है. यह दंगे हैदराबाद के एक बड़े डॉन को मारने के लिए प्लान किए जाते हैं जिसमें कुछ बड़े लोगों का हाथ होता है. लेकिन साथ ही साथ हैदराबाद के डॉन को मारने के लिए और सीरियल किलर नानी जिसका नाम विष्णु है उसकी पत्नी को भी मारने के लिए यह प्लान किया जाता है जिसमें कुछ पुलिस ऑफिसर भी शामिल होते हैं. मरने से पहले नानी की बीवी साहिबा उसे एक वीडियो मेल करती है जिसे देखने के बाद नानी यानी विष्णु कुल 5 लोगों को मारने निकल पड़ता है. उसे लगता है कि सुपर कॉप आदित्य उर्फ सुधीर बाबू भी इस हत्याकांड में शामिल है तो वह उसे चैलेंज करता है कि उसे उन लोगों को मारने से रोक सके. तो आदित्य अभी सीरियल किलर विष्णु को पकड़ने के लिए जी जान से मेहनत करता है यह इस मूवी में दिखाया गया है.
V movie review
यह मूवी एक थ्रिलर एक्शन ड्रामा सस्पेंस मूवी है. मूवी शुरुआत से ही अपने दर्शकों को पकड़ कर रखती है क्योंकि सभी कलाकारों ने अपने किरदार बखूबी निभाए हैं. सीरियल किलर द्वारा दिए गए हर क्लू को सॉल्व करने के लिए सुपर कॉप किस तरह सोचता है यह सभी दर्शकों को वाकई पसंद आएगा. मूवी काफी इंटरेस्टिंग है हर एक मोमेंट को एक नया सस्पेंस सामने आता है. मूवी की स्टोरी लाइन काफी अच्छी है एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर अपना फर्ज कभी नहीं भूलता यह इस मूवी में काफी अच्छी तरीके से दिखाया गया है. बात करें कलाकारों की एक्टिंग की तो वह तो लाजवाब है. फिल्म में ऐसा कोई भी सीन नहीं है जहां आपको लगे कि स्टोरी अपने से दूर जा रही है. लेकिन इंटरवल के बाद जब फिल्म खत्म होने वाली होती है यानी कि एंड में थोड़ी गड़बड़ हुई है. फिल्म के शुरुआत से यूजर्स को जैसे लगा वैसी मूवी के एंडिंग नहीं है. जिससे एट द एंड आपको लगे कि यह मूवी थोड़ी मात खा चुकी है. फिर भी जिस किसी को सस्पेंस एक्शन मूवीस देखना पसंद है उन्हें यह मूवी १००% देखनी ही चाहिए.
![]() |
V 2020 Movie : box office collection, languages, budget, release date |
V movie release date
यह मूवी 5 सितंबर 2020 में Amazon prime release ki gayi thi.
V movie budget
इस मूवी को 25 करोड़ बजट से बनाया गया है.
V movie languages
यह मूवी हिंदी तेलुगू कनाडा तमिल मलयालम जैसी भाषाओं में अवेलेबल है.
V movie box office collection
इस मूवी ने ओटीटी पर 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
V मूवी IMDb rating
इस मूवी को IMDb पर ६.८/१० रेटिंग मिली है.
V movie hit or flop
अपने बजट के हिसाब से इस मूवी ने काफी अच्छी कमाई की है जिससे इसे हिट कहां जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें