![]() |
Top 5 Allu Arjun Movie Hindi dubbed List |
1. Arya (आर्य की प्रेम प्रतिज्ञा)
दोस्तों आर्या यह मूवी अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल मूवी है. यह मूवी सुकुमार ने डायरेक्ट की है. यह एक रोमांटिक एक्शन मूवी है जिसमें एक लव ट्रायंगल दिखाया गया है. इस मूवी को आईएमडीबी पर बहुत ही बेहतरीन रेटिंग मिली है जो कि 7.8/10 है. यह मूवी आप डिजनी प्लस हॉटस्टार या फिर एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं यह उस समय की एक सुपरहिट मूवी थी. यह मूवी आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं फिल्म में सभी किरदारों ने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की है.
Arya movie budget and collection
Budget -4 cr
Collection -30 cr
2. Pushpa the rise
2021 में रिलीज की गई पुष्पा इस मूवी के बारे में हर कोई जानता है. यह अल्लू अर्जुन की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीस में से एक है. फिल्म चंदन की तस्करी के ऊपर आधारित है जिसमें एक साधारण इंसान कैसे बहुत बड़ा चंदन तस्करी करने वाला इंसान बनता है यह दिखाया गया है. यह एक एक्शन सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिससे आपको देखना चाहिए. इस मूवी को भी सुकुमार नहीं डायरेक्ट किया है. मूवी को आईएमडीबी पर 7.6/10 रेटिंग मिली है.
Pushpa the rise budget and collection
Budget- 170-200 crs
Collection - 355-365 crs
3. Race Gurram (main hoon lucky the racer)
यह 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू मूवी है जिसे क्रिटिक्स के द्वारा बहुत अच्छी रेटिंग मिली है. यह एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा मूवी है. मूवी में दिखाया गया है कि दो भाई जिनके आपस में नहीं बनती वह अंत में एक दूसरे के लिए क्या कुछ नहीं कर सकते यह दिखाया गया है. सुरेंद्र रेड्डी इस मूवी के डायरेक्टर हैं. इस मूवी में आप अल्लू अर्जुन की बेहतरीन एक्टिंग तो देखेंगे ही देखेंगे उसके साथ आप उनका एक्शन और कॉमेडी टाइमिंग भी देख पाएंगे.
Race Gurram movie budget and collection
Budget - approx 35 crs
Collection - approx 100 crs
4. Vedam ( Antim Faisla )
इस मूवी को आईएमडीबी पर 10 मै से 8.1 की बेहतरीन रेटिंग मिली है. यह मूवी 2010 में रिलीज की गई थी. अगर आपने यह मूवी देखी नहीं है तो आपको यह मूवी देखनी चाहिए. इस मूवी का क्लाइमैक्स इतना दमदार है कि आप इस मूवी के दीवाने हो जाओगे. यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है. इस मूवी में तीन मुख्य किरदार है जिनकी स्टोरी इतनी मजबूती से लिखी गई है जो इस मूवी के सक्सेस का बहुत बड़ा रीजन बनते हैं. इस मूवी को Krrish जगरलामुदी ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी ने काफी अवॉर्ड जीते हैं.
Vedam movie budget and collection
Budget - approx 15 crs
Collection - approx 30 crs
5. Ala vaikunthapurramuloo
यह एक फैमिली एक्शन ड्रामा मूवी है. इस मूवी को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. यह मूवी 2020 में रिलीज की गई थी. मूवी में अल्लू अर्जुन का swag हर किसी को पसंद आएगा. मूवी में दिखाया गया है कि एक बड़ी कंपनी के मालिक और कर्मचारी के बेटों का जन्म एक ही अस्पताल में एक ही दिन होता है और कर्मचारी मालिक के बेटे की जगह अपने बेटे को रख देता है और हां लिखकर बेटे को अपने साथ लेकर जाता है यानी फिल्में सामाजिक ईर्ष्या को दिखाया गया है. मूवी को IMDB पर 7.3 की रेटिंग मिली है.
ala vaikunthapurramuloo budget and collection
Budget- 100 crs
Collection - 262-280 crs
एक टिप्पणी भेजें