दोस्तों आज हम साउथ की Thank you इस मूवी के बारे में बात करने वाले हैं. यह मूवी साउथ की सफल मूवीस में से एक है जो कि अमेजॉन प्राइम पर ट्रेंडिंग है.
![]() |
Thank You Movie hit or flop, box office collection, budget, release date, review |
Thank You Movie Starcast
- नाग चैतन्या अक्कीनेनी
- राशि खन्ना
- अविका गौर
- मालविका नायर
- साईं सुशांत
- प्रकाश राज
Thank You Movie director and producer
- विक्रम कुमार - डायरेक्टर
- दिल राजू, शिरीष - प्रोड्यूसर
Thank you movie storyline
मूवी में दिखाया गया है कि नाग चैतन्या जो कि बहुत ही कठिन दौर से गुजरने के बाद एक सफल entrepreneur बनता है. अपनी सफलता का मैं खुद इकलौता कारण हूं ऐसा उसे लगता है और उसे दूसरों की भावनाओं से कोई लेना देना नहीं होता. अपने इस बर्ताव की वजह से वह एक घमंडी इंसान बन जाता है. अपनी इस सफल जीवन में उसे राशि खन्ना (प्रिया) से प्यार हो जाता है. अपनी इस घमंड की वजह से दोनों प्रिय जनों में दरार आ जाती है. उसके बाद अभी राम उर्फ नागा चैतन्य अपने आप से बात करता है और उसे पता चलता है कि उस ने बहुत बड़ी गलती कर दी. उसके बाद मूवी में भूतकाल दिखाया गया है जिसमें नाग चैतन्या दूसरी हीरोइन मालविका गौर उर्फ पार्वती से प्यार करता है लेकिन पार्वती के पिता को यह मान्य नहीं होता. तो वह नाग चैतन्या के घर जाकर उसकी मां को धमका आता है जिसकी वजह से नाग चैतन्या को अपनी मां के साथ गांव छोड़ना पड़ता है. अपनी गलती सुधारने के लिए वह अपनी पहली प्रेमिका को ढूंढने लग जाता है और उस गांव में उसे मिलने आता है. लेकिन तब तक उसकी शादी हो गई होती है. तो अपनी वजह से हुई गलतियों को सुधारने के लिए वह क्या करता है यह फिल्म में दिखाया गया है. अपने भूतकाल में हुई गलतियों को सुधारने के बाद अब प्रिया को मनाने का काम पूरा कर रहा था तो यह फिल्म में दिखाया गया है कि वह प्रिया को कैसे बनाता है.
Thank You Movie review
यह एक ड्रामा रोमांटिक मूवी है. फिल्म में हर किरदार ने अपना काम बखूबी निभाया है. फिल्म की शुरुआत में नाग चैतन्या ने घमंडी इंसान का किरदार बहुत ही बढ़िया तरीके से निभाया है. अपने दर्शकों को यह मूवी एक इमोशनल टच देती है. मूवी के कुछ रोमांटिक सीन आपके दिल को छू जाते हैं. विक्रम कुमार जी ने इस मूवी को उम्दा तरीके से डायरेक्ट किया है. दर्शक इस मूवी को रिलेट करता है. मूवी वाकई में अच्छी है कई सींस में थोड़ी और डिटेलिंग की जरूरत थी. थोड़ा बहुत लगता है कि की हीरोइंस के साथ स्टोरी थोड़ी तेजी से दिखाई गई है. फैमिली के साथ हम यह मूवी एंजॉय कर सकते हैं.
Thank You Movie budget
इस मूवी को 40 करोड़ की बजट पर बनाया गया है.
Thank You Movie release date
यह मूवी थिएटर्स में 22 जुलाई 2022 में रिलीज की गई थी और यह मूवी अमेजॉन प्राइम पर 11 अगस्त 2022 में रिलीज की गई थी.
Thank You Movie languages
यह मूवी तेलुगू भाषा में रिलीज की गई है.
Thank You Movie box office collection
इस मूवी ने अपने बजट के हिसाब से काफी कम कमाई की इस मूवी ने 12.25 करोड़ की कमाई की है.
Thank You Movie hit or flop
काफी कम कमाई की वजह से यह मूवी disaster साबित हुई है.
Thank You Movie IMDb rating
इस मूवी को IMDb पर 6.4/10 रेटिंग मिली है.
एक टिप्पणी भेजें