Raksha Bandhan Story Line
Lala kedarnath (Akshay Kumar) के ऊपर अपनी चार बहनों की शादी की जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए लाला केदारनाथ क्या करता है यह इस मूवी में दिखाया गया है. इस दौरान क्या वह अपने बचपन के प्यार को पाने में सफल होता है या नहीं यह भी इस मूवी में दिखाया गया है. अपनी मां के मरते समय लाला केदारनाथ ने वचन दिया था कि वह तभी शादी करेगा जब अपनी बहनों की शादी करने में वह सफल होगा. बहुत मेहनत के बाद भी वह अपनी बहनों की शादी नहीं कर पा रहा है. इस वजह से उसकी अपनी प्रेम कहानी मैं भी दिक्कत आ रही है.
![]() |
Raksha Bandhan Movie Review, Budget, Reating, Release Date |
आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और इस कहानी के राइटर हैं हिमांशु शर्मा. अक्षय कुमार ने इस मूवी में अपना किरदार बखूबी निभाया है. ११ अगस्त 2022 को रिलीज की गई है.
Raksha Bandhan movie star cast
- अक्षय कुमार
- भूमि पेडणेकर
- दीपिका खन्ना
- सादिया
- अमरदीप चहल
- साहिल मेहता
- स्मृति श्रीकांत
- नीरज सूद
- सहजमीन कौर
- सीमा पहवा
- करन पूरी और अन्य
Producers
आनंद राय
हिमांशु शर्मा
Raksha Bandhan movie IMDb rating
फिलहाल इस मूवी को IMDb पर 10 में से 4.3 रेटिंग मिली है.
Review
अपनी बहनों की शादी के दहेज के लिए दुकान गिरवी रखने से लेकर अपनी किडनी बेचने तक सारे तरीके लाला केदारनाथ अपनाता है. फिल्म में कुछ जगह पटकथा मात खा जाती है. फिर भी इस मूवी को देखकर लगता है कि आज भी बॉलीवुड में रिश्तो पर आधारित कहानियां आज भी बन सकती है. अपने परिवार के साथ आप यह मूवी इंजॉय कर सकते हैं.
Raksha Bandhan movie budget
यह फिल्म 70 करोड़ की बजट पर बनाया गया है.
Rakhsha bandhan मूवी रिलीज डेट
११ अगस्त २०२२. इसी दिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो चुकी है. तो इन दोनों मूवीस की कंपटीशन में रक्षाबंधन जरूर जीतेगी.
एक टिप्पणी भेजें